पटना, 27 अगस्त (हि.स.) । बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। तेजस्वी के पीए संजय यादव के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके लिए परेशानी बढ़ गई है। तेजस्वी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
बताया जा रहा है की उनकी भी तबियत ठीक नहीं है। इस वजह से वे अपने कार्यकर्ताओं से नहीं मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव सर पर होने की वजह से तेजस्वी यादव की व्यस्तता इन दिनों बढ़ी हुई है और राबड़ी आवास तक में लगातार हलचल होती रहती है। टिकटों के दावेदार अपना बायोडाटा लेकर राबड़ी आवास पहुंचते हैं और फिर एक-एक कर तेजस्वी उनसे मिलते हैं और बायोडाटा लेते हैं। चुनाव की तैयारियों को लेकर तेजस्वी यादव पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी राबड़ी आवास पर मिलते हैं लेकिन अब बीमार होने की वजह से वे किसी से मुलाकात नहीं करेंगे। तेजस्वी के निजी सहायक की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि वे बीमार हैं और किसी से नहीं मिलेंगे। लिहाजा बायोडाटा लेकर राबड़ी आवास पहुंचने वाले टिकटों के दावेदार और पार्टी के कार्यकर्ता मायूस लौट रहे हैं।