अंकिता ने शेयर किया सुशांत का थ्रोबैक वीडियो, प्लेन उड़ाते नजर आए अभिनेता

0

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने सुशांत का पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सुशांत प्लेन उड़ाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने फैंस से एक सवाल भी पूछा है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया था और उन्हें फ्लाइट में बैठने से डर लगता था।
वहीं अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर सुशांत की थ्रोबैक वीडियो शेयर कर लिखा-‘क्या ये क्लस्ट्रोफोबिया है? तुम हमेशा उड़ना चाहते थे और तुमने किया। हम सभी को तुम पर गर्व है।’
सोशल मीडिया पर सुशांत का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अंकिता सुशांत के निधन के बाद से उनके परिवार के साथ खड़ी हैं। अंकिता लोखंडे ने पिछले दिनों कहा था कि सुशांत सुसाइड नहीं कर सकते हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से भी ज्यादा समय बीत चुका है। अभिनेता ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में सुसाइड कर लिया था। कुछ लोग इसे मर्डर तो कुछ लोग सुसाइड तो वहीं कुछ लोग उन्हें क्लस्ट्रोफोबिया का शिकार बता रहे हैं। इस फोबिया से ग्रस्त व्यक्ति बंद जगह में रहने से घबराता हैं।
अंकिता द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो उन लोगों को गलत साबित करता है, जो सुशांत को डिप्रेशन का शिकार बताते थे। अंकिता सुशांत के लिए लगातार न्याय की मांग कर रही है। फिलहाल सुशांत सुसाइड मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *