मांझी की नीतीश से उनके आवास पर हुई मुलाकात

0

कहा, अब 30 अगस्त को खोलेंगे अपना राजनीतिक पत्ता

एन डी ए में कर रहे हैं 30 सीटों की मांग, एनडीए 10-12 सीट देने को है तैयार



पटना, 27 अगस्त (हि.स.) । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने की अटकलों के बीच हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में एनडीए में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 30 अगस्त को आपको सब कुछ पता चल जाएगा।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान एनडीए में शामिल होने की संभावना पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीतिक बातचीत अभी नहीं हुई है। हम जल्द ही इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। 30 अगस्त को आपको सब कुछ पता चल जाएगा।  मांझी हाल ही महागठबंधन से अलग हुए हैं। तभी से चर्चा चल रही है कि वे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री से मांझी की इस संबंध में मुलाकात भी हो चुकी है। माना जा रहा है कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर मामला अटका हुआ है। मांझी 15 सीटों की मांग कर रहे हैं जबकि नीतीश कुमार उन्हें 10-12 सीट देने को तैयार हैं। मांझी ने जिन सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की हैउनमें भाजपा के प्रभाव वाले मगध क्षेत्र की सीट भी है। इसी मामले पर मांझी की भाजपा नेताओं के साथ अंतिम दौर की बातचीत चल रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार श्याम रजक की काट के तौर पर मांझी को दलित चेहरा के रूप में पेश करेंगे। बता दें कि श्याम रजक ने हाल में जदयू छोड़कर राजद का दामन थाम लिया था।

 

 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *