अररिया में ध्वस्त तीन गाड़ी सहित आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया

0

पटना/अररिया, 26 अगस्त(हि स)।  एक तरफ सरकार पुल-पुलिया के निर्माण और बेहतरी के लिए काम कर रही है वहीं दूसरी तरफ अररिया में पुल के ध्वस्त हो जाने से तीन गाड़ी और आधा दर्जन लोगों को रेस्क्यू करके पानी से निकाला गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि महलगांव थाना क्षेत्र के उदाहाट के निकट बकरा नदी पर स्थिति खतरनाक घोषित पुल मंगलवार की दोपहर टूट कर गिर जाने से उस वक्त पुल से कई लोग व वाहन गुजर रहा था, जो कि नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से छह लोगों को बचा लिया गया है जबकि एक आदमी के लापता होने की खबर मिल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दुर्घटना के समय पुल से ट्रैक्टर व साइकिल सवार गुजर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ शैलेंद्र चंद्र दिवाकरएसडीपीओ पुष्कर कुमारजोकीहाट थानाध्यक्ष विकास कुमार आजादमहलगांव थानाध्यक्ष सदानंद साहपुलिस जवान व एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हलांकि बकरा नदी पर स्थित इस पुल को जर्जर घोषित किया जा चुका था। इसके बगल में नया पुल बन भी रहा है, जिससे वाहनों के गुजरने पर प्रतिबंध है। हलांकि स्थानीय लोग जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय जल्द जाने की कोशिश में अभी भी इस जर्जर पुल का प्रयोग करते हैं। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *