समान काम समान वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने चटकायी लाठियां

0

पटना, 26 अगस्त (हि स)।  समान काम समान वेतन की मांग को लेकर राजधानी के इको पार्क के पास  बुधवार को प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने जमकर लाठिया चटकायीं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने कई विश्वविद्यालय के गेस्ट फैकेल्टी बुधवार को फरियाद लगाने पहुंचे थे, जैसे ही इनलोगों ने मुख्यमंत्री आवास जाने की कोशिश की पुलिस ने उन्हें रोक लिया और नहीं मानने पर जमकर लाठियां भी बरसायीं। 

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम अपने ही विभाग में गेस्ट फैकेल्टी हैं जबकि सभी यूनिवर्सिटी में वैकेंसी निकला हुआ है, फिर हमारी नियुक्ति को रेग्यूलर क्यों नहीं कर दिया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे गेस्ट फैकल्टी ने कड़े शब्दों में सरकार को यह भी चेतावनी दी कि अगर इनकी मांगे नीतीश सरकार ने नहीं मानी तो इस बार के चुनाव में सबक सिखाने से ये भी बाज नहीं आएंगे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *