छत्तीसगढ़ : कोरोना से अबतक 180 मौतें, 873 नये संक्रमित मिले

0

अब तक प्रदेश में 19,510 संक्रमित



रायपुर, 22 अगस्त (हि.स.)। कोरोना को लेकर प्रदेश में भयावह स्थिति बनते जा रही है। रायपुर जिले में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और राजधानी प्रदेश का हॉटस्पॉट बन चुका है। बीते 24 घंटों में आठ और मौतों के साथ प्रदेश में कोरोना से अब तक 180 मौत हो चुकी है। अगस्त माह में ही इससे 126 लोगों की जान जा चुकी है। अब तक यहां कुल 19510 संक्रमित मिल चुके हैं जिनमें से 7308 एक्टिव हैं और 12,022 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में जिन 8 लोगों की मौत हुई है, उनमें अंबिकापुर का 28 वर्षीय पुरुष, कोरिया जिले का 64 वर्षीय पुरुष, कोरबा जिले के कटघोरा की 49 वर्ष की महिला, रायपुर के क्रमशः 77, 63, 53, 51 और 64 वर्षीय पांच पुरुष शामिल है।
बीते 24 घंटों में रायपुर जिले से सर्वाधिक 336, दुर्ग से 88, राजनांदगांव से 67, सुकमा से 53, कांकेर से 50, रायगढ़ से 46, जांजगीर चांपा से 44, बस्तर से 26, कोरिया से 25, बिलासपुर से 23, धमतरी से 20, गरियाबंद से 14, कोंडागांव से 11, बलौदा बाजार से 9, महासमुंद एवं कोरबा से 8-8, बालोद एवं दंतेवाड़ा से7-7, जशपुर एवं बीजापुर से 6-6, कबीरधाम से 5, नारायणपुर से चार, बेमेतरा से तीन तथा सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर से दो -दो व मुंगेली से एक संक्रमित मरीज मिला है। इन सभी को विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में दाखिल कराया जा रहा है । अगस्त माह में संक्रमण की रफ्तार स्वास्थ्य विभाग के अनुमान से ज्यादा तेज है। अगस्त माह के अंत तक स्वास्थ्य विभाग का अनुमान था कि संक्रमितों की संख्या 20 हजार तक पहुंचेगी। मगर संक्रमण की रफ्तार यही रही तो आंकड़ा पच्चीस हजार के पार पहुंच जाएगा।
इधर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ए- सिम्पेटैमेटिक मरीजों को होम आइसोलेशन भेजे जाने के विकल्प के बाद ऑक्सीमीटर, वेपो राइजर और थर्मामीटर की मांग कई गुना बढ़ गई है। रायपुर जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनायक कृपलानी ने बताया कि माह के शुरुआत से ही इनकी मांगे 3 गुना ज्यादा बढ़ गई है। मरीज अपना खुद का मेडिकल किट तैयार कर रहे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *