विधायक विजय मिश्रा को यूपी पुलिस को सौंपा, भदोही के लिए हुए रवाना

0

आगरमालवा, 15 अगस्त (हि.स.)। मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिले में कल गिरफ्तार किये गये  उत्तरप्रदेश के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को शनिवार को तनोडिया थाना पुलिस ने यूपी पुलिस को सौंप दिया है। यूपी पुलिस उन्हें लेकर भदोही के लिए रवाना हो गई है।
आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया कि उत्तरप्रदेश पुलिस ने पत्र भेजकर निषाद पार्टी के विधायक पर अपराध दर्ज होने की जानकारी दी थी और गिरफ्तारी में सहयोग करने को कहा था। इसी के आधार पर विधायक विजय मिश्रा को शुक्रवार को जिले के तनोडिय़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वे उज्जैन से महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद राजस्थान की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया। इसके बाद विधायक को सख्त सुरक्षा प्रबंध के बीच रखा गया और यूपी पुलिस को उनकी गिरफ्तारी की सूचना दी गई। उत्तरप्रदेश में विधायक मिश्रा के खिलाफ अनेक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि विधायक विजय मिश्रा को ले जाने के लिए भदोही पुलिस का दल शनिवार सुबह तनोडिय़ा पुलिस चौकी पहुंचा। इसके बाद विधायक मिश्रा को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद विधायक मिश्रा को यूपी पुलिस को सौंपा गया। इसके बाद यूपी पुलिस उन्हें लेकर भदोही के लिए रवाना हो गयी। एसपी राकेश सगर ने बताया था कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह विधायक मिश्रा के सैकड़ों समर्थक तनोडिय़ा पुलिस चौकी पहुंचे और यूपी पुलिस को सौंपने का विरोध किया। समर्थकों का कहना था कि यूपी पुलिस उनका एनकाउंटर कर सकती है। इसीलिए उन्होंने मप्र पुलिस की सुरक्षा में उन्हें सुरक्षित यूपी पहुंचाने की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *