बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी बनाए जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,

0

पटना,14अगस्त(हि.स.)।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से फार्म में आ गई है। एनडीए की कड़ी कहीं कमजोर न पड़े इसलिए किसी भी कीमत पर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए भाजपा से महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार के चुनाव प्रभारी बनाए जाने की खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो वर्तमान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर फडणवीस काम करेंगे। गुरुवार को हुई कोर कमिटी की बैठक में भी वे शामिल हुए थे। बताया ये भी जा रहा है कि बहुत जल्द ही उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी। आयोग  बिहार के चुनाव को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है। बताया गया कि इस बार जो बूथ बनाए जाएंगे, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य शर्त होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव तैयारियों में जुटे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के माध्यम से इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *