बेगूसराय के अनुराग के बनाए एप ‘ कैप्शन प्लस ‘ को मिला देश में पहला स्थान

0

बेगूसराय, 09 अगस्त (हि.स.)। बिहारी प्रतिभा को हमेशा मौके की तलाश होती है। यहां की  प्रतिभा को जहां मौका मिलता है, वहीं अपना परचम लहरा देती  है। इसी कड़ी में बेगूसराय के तेघड़ा अनुमंडल के आधारपुर निवासी राममूर्ति सिंह के पुत्र अनुराग कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देशी एप बनाने की प्रतियोगिता में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है। आईटी इंजीनियर अनुराग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक एप बनाया ‘ कैप्शन प्लस’। ‘कैप्शन प्लस ‘ एप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की  गयी आत्मनिर्भर भारत प्रतियोगिता में शामिल किया गया और यह पूरे भारत में विजेता बना। इस योजना से देश टेक्नोलॉजी की दुनिया में युवाओं के बल पर आत्मनिर्भर बनेगा। पूरी तरह से भारतीय इस एप की खासियत है कि यह सोशल मीडिया पर लोगों को कैप्शन बनाने में सहूलियत देती है। जो कैप्शन बनाने के लिए घंटों सोचते हैं, इस एप के माध्यम से मिनटों में मिल जाता है। ‘कैप्शन प्लस’ लेखकों के लिए भी एक शानदार मंच प्रदान करता है। पूरी दुनिया में’ कैप्शन प्लस’ के 22 लाख यूजर्स हैं तथा इसे दुनिया के हर कोने के  लोग इस्तेमाल करते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर कैप्शन प्लस एप अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान पर है। डाटा सिक्योरिटी, गोपनीयता, इजी ऑफ यूज जैसे कई मानकों पर खरा उतरे  अनुराग के इस एप को पूरे भारत में नंबर वन एंटरटेनमेंट एप करार दिया गया है। इसके लिए अनुराग को शीघ्र ही प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कार के रुप में 20 लाख रुपए, सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी दी  जाएगी । अनुराग की  इस अप्रत्याशित सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर फैल गई है। अनुराग ने अपनी  सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, बहन एवं दोस्त को दिया है।अनुराग का सपना है कि वह  भारत को पूरी दुनिया के एप मार्केट में अग्रणी स्थान दिलाए। इससे पहले भी अनुराग भारत सरकार के गुड गवर्नेंस आइडिया कंपटीशन में अव्वल आ चुके हैं। क्वालालंपुर में आयोजित ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप में भी पूरी दुनिया के दो सौ चुनिंदा इनोवेटर्स में वह  चयनित हो चुके हैं। पेशे से इंजीनियर अनुराग ने आईआईटी दिल्ली से एक्जीक्यूटिव एमबीए प्रोग्राम की पढ़ाई की है और फिलहाल दिल्ली में फैब्रेंटो कंपनी में सीटीओ के पद पर कार्यरत हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *