मुख्यमंत्री ने आर ब्लॉक फ्लाई ओवर का किया शुभारंभ, आवागमन में होगी सहुलियत

0

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को यहॉ आर ब्लॉक फ्लाई ओवर का शुभारंभ किया। इस फ्लाई ओवर के शुरु होने से विधानसभा एवं हार्डिंग रोड के रास्ते वीरचंद पटेल रोड और इनकम टैक्स होते हुए डाकबंगला जाने वाले लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी।

                                                मुख्यमंत्री ने फ्लाईओवर के आर ब्लॉक गोलंबर पर बने एलिवेटेड रोटरी में नेटवर्क ऑफ फ्लाई ओवर नक्शा के अवलोकन के दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मुख्यमंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि आर ब्लॉक-दीघा पथ को भी इस फ्लाई ओवर से जोड़ दिया जाएगा, जिससे गंगा पथ और दीघा पुल से आवागमन का सीधा जुड़ाव हो जाएगा और उत्तर बिहार के लोगों को भी यहां आने में सहुलियत होगी।

                                                मुख्यमंत्री ने करबिगहिया एलिवेटेड रोटरी का भी निरीक्षण किया और उससे जुड़ने वाले निर्माणाधीन पुलों एवं मार्गों संबंधी जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि इस गोलंबर के एक छोर से चिरैंयाटांड पुल होते हुए कंकड़बाग फ्लाईओवर भी कनेक्ट होगा। गोलंबर के दूसरी तरफ पुल के निर्माण से पुनपुन होते हुए महुली तक का आवागमन आसान होगा।

                                                निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर के अधिकाधिक निर्माण से पटना के लोगों को आवागमन में सहुलियत तो होगी ही साथ ही राज्य के अन्य हिस्से से पटना आने वाले लोगों को भी जाम से मुक्ति मिलेगी।

                                                निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, उद्योग मंत्री श्याम रजक, इत्यादि उपस्थित थे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *