बिग बॉस 2020 से पलटेगा सीन, देशी अंदाज में सलमान ने किया प्रोमो रिलीज

0

कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को लेकर सस्पेंस अब धीरे-धीरे खत्म होता नजर आ रहा हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नया सीजन अगले महीने 27 सिंतबर से शुरु होगा। शो को लेकर पहले खबरें आई थी कि ये शो महामारी के कारण इस बार देरी से शुरु होगालेकिन सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली गई हैं।

खास बात ये है कि चैनल ने शो का पहला प्रोमो भी रिलीज कर दिया है। इस बार शो को बिग बॉस 2020 के नाम से लांच किया जा रहा है। प्रोमो में सलमान खान देशी अंदाज में फार्म हाउस से शो को प्रोमोट करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में सलमान कभी ट्रैक्टरतो कभी फार्मिंग करते दिख रहे हैं।

प्रोमो में सलमान कहते हैं- “लॉकडाउन लायानॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर। इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। लेकिन अब पलटेगा सीन। बिग बॉस 2020” कलर्स चैनल ने शो के प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- “अब पलटेगा सीन। क्योंकि बिग बॉस देगा 2020 का जवाब।”


हालांकि प्रोमो में अभी प्रीमियर डेट अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये शो 27 सितंबर से कलर्स पर शुरु हो सकता है। बता दें बिग बॉस के प्रोमो की शूटिंग सलमान खान ने फार्म हाउस से की है। रिपोर्टस की मानें तो वीकेंड का वार भी सलमान फार्म हाउस से ही शूट करेंगे।

बिग बॉस का 14वां सीजन भी यकीनन धमाकेदार होगालेकिन इस बार शो में महामारी का असर भी देखने को मिलेगा। शो में केवल उन कंटेस्टेंटस को एंट्री मिलेगीजिनकी पिछले 3-4 महीनों में कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं होगी। इसके अलावा तबीयत खराब होने पर कंटेस्टेंट को शो से तुरंत जाना होगा।

वहीं बिग बॉस 2020 की कंटेस्टेंट लिस्ट की बात करें तो इस बार शो में 13 सेलिब्रिटी और कॉमनर नजर आएंगे। खबरें है कि विवियन डिसेनानिया शर्मा और जसमीन भसीन इस बार बिग बॉस का हिस्सा बन सकते हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *