पटना पुलिस को जांच में मिले सुशांत की हत्या में राजनीतिक कनेक्शन

0

दिशा और सुशांत की हत्या का एक ही मास्टर माइंड 



पटना ,08 अगस्त (हि.स.)। सुशांत की हत्या मामले में पटना पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। शनिवार की शाम में पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी ने जोनल आईजी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में सिटी एसपी ने लिखा है कि सुशांत की हत्या में मुंबई के एक राजनेता की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए। इसके साथ ही रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि सुशांत के पास बहुत काम थे। हर दिन उनके पास कोई न कोई फिल्म का ऑफर मिल रहा था, लेकिन रिया के आने के बाद परिस्थितियां बदल गई थीं ।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि सिटी एसपी ने अपनी रिपोर्ट में मुंबई के एक राजनेता की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है। रिपोर्ट में लिखा है कि उक्त राजनेता के सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान से भी काफी अच्छे संबंध थे। पटना पुलिस ने एक बार फिर इस बात पर जोर दिया है कि दिशा और सुशांत की हत्या का एक ही मास्टर माइंड है। उसने ही दोनों की हत्या को आत्महत्या में बदलने का पूरा प्लॉट तैयार किया है। इसके साथ ही पटना पुलिस ने दीपेश, देवेश, पठानी और एक अन्य व्यक्ति की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। सिटी एसपी ने अपनी रिपोर्ट में यह भी लिखा है कि इन चारों से पटना पुलिस ने कई दफे  बात की  है, लेकिन हर बार इनके बयान बदलते रहे हैं। सुशांत और दिशा की हत्या मामले में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इनसे अगर ठीक से पूछताछ हो जाए तो पूरा मामला खुल सकता है। सिटी एसपी ने रिया के उस बयान को भी खारिज कर दिया जिसमें उसने यह कहा था कि सुशांत के पास फिलहाल कोई काम नहीं था । उन्होंने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि सुशांत के पास भरपूर काम के ऑफर थे। उन्होंने कई फिल्म डायरेक्टर से हुई बातचीत को भी कोट करते हुए लिखा है कि उन लोगों ने सुशांत को अपनी फिल्म के लिए ऑफर दिए थे। जिसपर सुशांत की  हामी के बाद रिया ने अड़ंगा लगा रखा था। रिपोर्ट में इससे जुड़े कई साक्ष्य भी सिटी एसपी की ओर से लगाए गए हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *