छत्तीसगढ़ : कोरोना से आठ और मौतें, 373 नए रोगी मिले
रायपुर, 05 अगस्त (हि.स.)। एक बार फिर से कोरोना ने प्रदेश में रफ्तार पकड़ी है। पिछले 24 घंटों में इससे 8 लोगों की मौत हुई है और 373 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 69 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,202 हो गई है। कुल 7613 रोगी ठीक हो चुके हैं और 2520 लोगों का इलाज चल रहा है।
राज्य में पहली बार 24 घन्टों में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें रायपुर की 50 वर्षीय एक महिला, 69वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय युवक की मौत एम्स में हुई। सरगुजा, दुर्ग के 1-1 व बिलासपुर के 2 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इनमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में रायपुर जिला से 157, दुर्ग से 55, बस्तर से 37, कोंडागांव से 25, राजनांदगांव से 22 महासमुंद से 13, सूरजपुर से 11, रायगढ़ से 6, बिलासपुर से 7 ,कबीरधाम से 7, कांकेर से 4, बलौदा बाजार से तीन जांजगीर, कोरिया और धमतरी से दो-दो तथा जशपुर, नारायणपुर और बीजापुर से 1-1 नए मरीज मिले हैं।
अभी एम्स में 285 लोगों का इलाज चल रहा है। एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर नितिन एम नागरकर ने बताया कि कोविड-19 वार्ड में 11 गर्भवती महिलाएं और 14 बच्चे शामिल हैं। उधर कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए रायपुर के कालीबाड़ी टीवी अस्पताल फिर से कोरोना टेस्ट शुरू कर दिया गया है। निगम ने जानकारी दी है कि विभिन्न बस्तियों में संक्रमण को रोकने के लिए प्रतिदिन सेनीटाइज करने का अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि स्थानीय निवासियों ने बताया है कि सिर्फ औपचारिकता ही निभाई जा रही हैं।
प्रदेश में अब तक तीन लाख 40 हजार से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में आरटी पीसीआर, टू नाट और एंटी जन किट से जांच की गई है। मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अंबिकापुर में वायरोलॉजी लैब का शुभारंभ किया है।