श्रीनगर में बुधवार तक रहेगा कर्फ्यू

0

श्रीनगर, 04 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 की समाप्ति की पहली वर्षगाठ तथा पांच अगस्त को अयोध्या में नींव का पत्थर रखने के चलते आतंकियों और अलगाववादियों के हिंसक प्रदर्शनों की आशंका के कारण प्रशासन ने सोमवार देर रात को श्रीनगर में कर्फ्यू घोषित कर दिया था। यह कर्फ्यू आज यानि मंगलवार को भी जारी है और बुधवार तक जारी रहेगा। श्रीनगर में कई संगठनों ने पांच अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने का ऐलान किया है।
प्रशासन ने पूरी कश्मीर घाटी में प्रतिबंध के दौरान आवश्यक सेवाओं और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के आवागमन व गतिविधि पर पाबंदी लगाई है। प्रशासन ने सभी प्रकार की सड़कों व बाजारों को सील कर दिया हैं और जनता से सहयोग की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम लागू किया था। इसके साथ अनुच्छेद-370 तथा 35ए को समाप्त कर दिया था। इस दौरान जम्मू-कश्मीर राज्य का दो केंद्र शासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में पुनर्गठन हुआ था। जम्मू-कश्मीर को विधानसभा सहित केंद्र शासित प्रदेश बनाया है, जबकि लदाख को पूर्ण रूप से केंद्र शासित प्रदेश बनाया है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *