बिहार में मिले 2297 नए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 60 हजार के करीब पहुंचा
पटना,03 अगस्त (हि.स.)। बिहार में कोरोना का कहर रुकने की बजाए और तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को एक दिन का पहला अपडेट जारी किया गया है। इसके अनुसार राज्य में कोरोना के एक साथ फिर 2297 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिससे राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 59567 हो गई है। जिन जिलों में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं उनमें राजधानी पटना में 293, बेगूसराय में 130, कटिहार में 137, वैशाली में 115, सहरसा में 90 पूर्णिया में 72, रोहतास में 68 मामले शामिल हैं।