छत्‍तीसगढ़ : कोरबा में एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत, 3 मासूमों की हालत गम्भीर

0

कोरबा, 03 अगस्त (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत मोरगा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम परला में एनएच-130 पर सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन मासूम बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सोमवार की सुबह 5.30 बजे अंबिकापुर कटघोरा मार्ग पर परला के पास एक ढाबे के सामने हुई। बिहार-अंबिकापुर की ओर से कोरबा आ रही एक स्कॉर्पियो जेएच 10 बी 9432 चोटिया मार्ग पर ढाबे के पास खड़े एक ट्राले से टकरा गई। स्कॉर्पियो में बिहार के लखीसराय का एक परिवार सवार था। ये लोग एक दुग्ध व्यवसाई की तेरहवीं में शामिल होने के लिए गोकुलनगर कोरबा आ रहे थे। स्कॉर्पियो सवार मोनी कुमारी (32) पति राजू शर्मा, दीपक कुमार शर्मा (38) पुत्र आनंद, त्रिपुरारी शर्मा (22) पुत्र राम उदय और स्कार्पियो चालक शंकर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 बच्च्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत कोरबा के निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *