भारत और श्रीलंका सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए दृढ़ संकल्पित
कोलम्बो, 02 अगस्त (हि.स.)। भारत और श्रीलंका ने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा चिंताओं को दूर करने का संकल्प लिया है। भारतीय नौसेना के नए रक्षा सलाहकार कैप्टन विकास सूद ने पिछले हफ्ते श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के नेतृत्व के साथ बातचीत की है
कोलंबो में भारतीय उच्चायोग से मिली जानकारी के अनुसार कैप्टन सूद ने श्रीलंका के रक्षा सचिव मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) कमल गुणारत्ने, रक्षा स्टाफ के कार्यवाहक प्रमुख और श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल शैवेंद्र सिल्वा और श्रीलंका नौसेना के कमांडर वाइस एडमिरल निशांता उलुगेटेने से हाल ही में मुलाकात की है। इन बैठकों के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में पारस्परिक हित के मामलों की एक लम्बी श्रृंखला पर चर्चा की गई जिसमें दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।