नीतीश कुमार की चुप्पी से लोजपा परेशान

0

चिराग पासवान ने कहा, मुख्यमंत्री मिलते नहीं, फोन पर भी नहीं होती बातएनडीए के अन्य घटक दलों के साथ कोई समझौता नहीं करेगी लोजपा



पटना, 01 अगस्त (हि.स.) ।  लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार एनडीए में नीतीश कुमार या जदयू को बड़ा भाई मानने से इनकार कर दिया है। चिराग पासवान ने कहा कि गठबंधन में न कोई बड़ा भाई है और न छोटा भाई। उन्हें 2019 में ही अमित शाह ने कहा था कि लोक जनशक्ति पार्टी को विधानसभा की 42 सीटें मिलेंगी। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि दर्जनों बार फोन करने के बावजूद नीतीश कुमार ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया। मिलने की तो बात छोड़िये, फोन पर बात तक नहीं की। चिराग ने कहा कि कोई भी लोजपा को छोटा समझने की भूल नहीं करे।

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार एनडीए में चल रहे शीतयुद्ध और नीतीश कुमार की कहानी सार्वजनिक कर दी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे मिलने का समय नहीं दिया है। ऐसा भी नहीं है कि एक बार मिलने का समय नहीं दिया। ऐसा नहीं है कि मैंने एक दिन फोन किया और मुझे मिलने का समय नहीं दिया। निरंतर मेरे फोन गये हैं उनके कार्यालय और घर पर। मैंने मिलने का आग्रह किया है। कई दफा मेरे क्षेत्र के कुछ ज्वलंत मुद्दे थे, जिस पर मुझे लगा कि उनसे मिलकर बात करना जरूरी है। सिर्फ चुनाव की बात नहीं थी। लेकिन मेरी उनसे मुलाकात नहीं हो पायी। मुलाकात ही नहीं, मेरी उनसे फोन पर भी बात नहीं हो पायी। हालांकि भाजपा ने कई दफे कहा है कि उसके गठबंधन में सब कुछ ठीक है। लेकिन चिराग पासवान ने इससे इनकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। गठबंधन में नीतीश कुमार और जदयू का रवैया चिंताजनक है।

चिराग पासवान ने शनिवार को बिहार के एनडीए में नीतीश कुमार के बडे भाई होने के दावे को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में कोई बड़ा भाई और कोई छोटा भाई नहीं है। हम भाजपा के साथ वर्ष 2014 से हैं। वर्ष 2014 में हमारा भाजपा से तालमेल होने के वक्त ही सब कुछ क्लीयर हो गया था। उसके बाद कोई गठबंधन में आता है तो हम उसके लिए कॉम्प्रोमाइज क्यों करें। उन्होंने कहा कि हम जदयू के लिए कोई कॉम्प्रोइज करने को तैयार नहीं हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *