छत्तीसगढ़ में कोरोना के रिकॉर्ड 434 नए मरीज, दो और मौतें

0

लोगों की लापरवाही बढ़ा रही है संक्रमितों की संख्या 



रायपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 434 नए संक्रमित मरीज मिले हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितोंं की संख्या 6819 हो गई है, जिसमें से 2216 एक्टिव है और 4567 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक इससे कुल 36 मौतें हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 252 मरीज रायपुर जिले से मिले हैं। 28 मरीज राजनांदगांव एवं दुर्ग से, बस्तर से अट्ठारह, कांकेर से 15 कोंडागांव से 14 ,कोरबा से 14 ,बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर एवं सरगुजा से 9, बेमेतरा से 7, सूरजपुर से आठ, जांजगीर-चांपा 6, बालोद, बलौदा बाजार, बिलासपुर, दंतेवाड़ा से दो- दो तथा महासमुंद, गरियाबंद से एक- एक कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। बलौदा बाजार और रायपुर निवासी 2 लोगों की मौत हुई है।
रायपुर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन संक्रमित पाए गए हैं। शदाणी दरबार रायपुर के संत समेत कई लोग संक्रमित पाए गए हैं। 55 से ज्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित है। रायपुर के 7 थाने जोखिम क्षेत्र में बदल चुके हैं। प्रदेश में हर 10 मिनट में एक कोरोना रोगी मिल रहा है। 6 हजार सैंपल में अभी 350 से अधिक रोगी मिले हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर से फोन पर बात कर कोरोना को लेकर जानकारी ली है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉक्टर सुभाष पांडे ने कहा कि लोग लापरवाही कर रहे हैं और मानने के लिए तैयार नहीं है। यहां तक के चैंपियन के समय गलत पते व मोबाइल नंबर दिए जा रहे हैं। जिला स्वास्थ्य प्रमुख अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने कहा है कि हम इन मामलों में पुलिस की मदद ले रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *