पटना, 22 जुलाई (हि.स.) । भ्रष्टाचार में घिरे भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी एसएम राजू का निलंबन सरकार ने बुधवार को वापस ले लिया है। इस संबंध में बिहार सरकार ने अपनी अधिसूचना जारी कर दी है। आईएएस अधिकारी एसएम राजू पर घोटाले के गंभीर आरोप हैं और निगरानी थाने में उनके खिलाफ केस दर्ज है। वहीं, निलबंन के बाद से यह अधिकारी अपनी ड्यूटी से लगातार लापता रहा है।
राज्य निलंबन समिति की अनुशंसा के आलोक में राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1991 बैच के आईएएस अधिकारी एसएम राजू की आगामी 31 जुलाई को आसन्न सेवानिवृत्ति को देखते हुए उनके निलंबन के वर्तमान विस्तारित अवधि के पश्चात निलंबन मुक्त करने का निर्णय लिया है। एसएम राजू 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उससे पहले उनका निलंबन समाप्त किए जाने की आवश्यकता के मद्देनजर राज्य निलंबन समीक्षा समिति द्वारा आईएएस अधिकारी के निलंबन पर विचार किया गया। समिति द्वारा आरोपी आईएएस अधिकारी की आगामी 31 जुलाई को सेवानिवृत्ति को देखते हुए उनकी वर्तमान विस्तारित अवधि के पश्चात निलंबन मुक्त करने की अनुशंसा की गई। बता दें कि आरोपी आईएएस अधिकारी एसएम राजू पर अनुसूचित जाति जनजाति छात्रवृत्ति भुगतान में अनियमितता करने का मामला दर्ज है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने 29 नवंबर, 2016 को आईएएस अधिकारी पर कई धाराओं में केस दर्ज किया था। उस समय वे अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग के सचिव के पद पर कार्यरत थे। इसके बाद सरकार ने 12 जनवरी, 2017 के प्रभाव से उन्हें निलंबित किया था। तब से ही वे निलंबित चल रहे हैं।