बिग बॉस 14 में 6 बड़े बदलाव, सेट पर मौजूद नहीं रहेंगे सलमान
आइए आपको बताते हैं बिग बॉस 14 में हो रहे बदलावों के बारे में
सेट पर मौजूद नहीं रहेंगे सलमान खान
सलमान खान सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो कर रहे हैं। यही वजह है कि वो पिछले 4 महीनों से अपने पनवेल फार्महाउस पर ही हैं। सलमान खान बिग बॉस की शूटिंग के लिए भी मुंबई नहीं आएंगे। सलमान बिग बॉस की शूटिंग अपने फॉर्महाउस से ही गिने चुने क्रू मेंबर्स के साथ करेंगे। साफ है कि इस बार सलमान कंटेस्टेंट से डायरेक्ट रुबरु नहीं होंगे। वीकेंड का वार भी फार्महाउस से ही शूट किया जाएगा।
फोन ले जाने की छूट
इस बार कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर में फोन यूज करने की छूट होगी। हालांकि ये फोन कंटेस्टेंट केवल विलॉगिंग और वीडियो मैसेज के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंटेस्टेंट को नहीं मिलेगी वीकली पेमेंट
बिग बॉस के पिछले सीजन्स में कंटेस्टेंट को वीकली पेमेंट दी जाती थी, लेकिन इस बार मेकर्स हर कंटेस्टेंट की फीस पहले ही तय कर देंगे। कंटेस्टेंट को जिस अमाउंट में साइन किया जाएगा, उसे उतना ही पैसा मिलेगा।
घर से बेघर होने की प्रक्रिया में बदलाव
इस बार घर से बेघर होने की प्रक्रिया भी हटकर होगी। कंटेस्टेंट का रोजाना तापमान चेक किया जाएगा। घर से बेघर होने की प्रक्रिया साफ-सफाई और कंटेस्टेंट की हेल्थ पर भी निर्भर करेगी। अगर किसी कंटेस्टेंट की हेल्थ शो के दौरान खराब होती है तो उसे सीधा आउट कर दिया जाएगा।
ट्रेवल हिस्ट्री वाले कंटेस्टेंट को नहीं मिलेगी एंट्री
इस बार उन सेलिब्रिटीज को शो में एंट्री नहीं मिलेगी, जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री होगी। शो में केवल उन कंटेस्टेंट को लेकर आया जाएग, जो पिछले 4 महीनों से घर पर ही हैं।
13 सेलिब्रेटी, 3 कॉमनर्स
बिग बॉस के घर में इस बार 16 कंटेस्टेंट को एंट्री मिलेगी, जिनमें 3 कॉमनर्स होंगे। वहीं बाकी 13 कंटे्स्टेंट सेलिब्रेटी होंगे। इस बार बिग बॉस के घर में यूट्यबर वर्सस टिकटॉकर्स की जंग देखने को मिल सकती है।
बता दें, बिग बॉस 14 के लिए विवियन डिसेना, निया शर्मा, शिरीन मिर्जा, निखिल चिनप्पा जैसे टीवी सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है। हालांकि कंटेस्टेंट के नामों पर मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल स्टटेमेंट सामने नहीं आया है।