छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 24 मौतें, 242 नए संक्रमित

0

रायपुर, 18 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात बदतर होते नजर आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना से तीन और मौत हो गई है। इसके साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 हो गई है। कोरोना को लेकर राज्य में बनाए गए राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में 242 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब तक कुल 4976 मरीज मिल चुके हैं, 3512 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 1440 एक्टिव रोगी है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार को रायपुर निवासी तीन लोगों की मौत हुई। इनमें एक 78 वर्ष के, एक 43 वर्ष के तथा एक मध्य प्रदेश निवासी महिला शामिल है। तीनों कोरोना पॉजिटिव के साथ-साथ लिवर -किडनी और डायबिटीज से भी पीड़ित थे। इसमें से एक का उपचार एम्स में तथा शेष 2 का उपचार शासकीय डॉ बी आर अंबेडकर अस्पताल में चल रहा था।
पिछले 24 घंटों में रायपुर जिले से 127, दुर्ग से 25, बिलासपुर से 17, सरगुजा से 17, बालोद से नौ, गरियाबंद से 5, जशपुर से 4, रायगढ़ से3, मुंगेली से 3, महासमुंद से 6, राजनांदगांव से 22, दंतेवाड़ा से दो तथा धमतरी और बलौदा बाजार जिले से एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इनमें रायपुर के न्यू शांति नगर के एक ही परिवार के 18 लोगों के साथ दो पत्रकार भी शामिल है। अभी इलाज के लिए प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में 1660 बेड उपलब्ध है। ईएसआईसी अस्पताल को खोला जा रहा है। माना में बना कोविड-19 अस्पताल को फिर से खोला जा रहा है। वही निजी अस्पताल सरकार की दरों पर इलाज करने के लिए तैयार नहीं है। रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल का कहना है कि जिस गति से मरीज मिल रहे हैं, उस हिसाब से जिन क्षेत्रों में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं वहां लॉकडाउन जैसी स्थिति होनी चाहिए। हालांकि भूपेश की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार इसके मद्देनजर गंभीर नजर नहीं आ रही है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *