बिहार चुनाव में नहीं मिलेगी 65 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। चुनाव आयोग ने गुरुवार को फैसला किया है कि 65 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को बिहार और उसके बाद होने वाले चुनावों में पोस्टल बैलट के जरिए घर से ही मतदान करने की सुविधा नहीं दी जाएगी।
आयोग का कहना है कि केवल सुरक्षाकर्मियों, चुनाव में तैनात कर्मियों, 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं और कोरोना के चलते पृथकवास में रह रहे मरीजों को ही पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जाएगी।
चुनाव आयोग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में इसके बारे में जानकारी दी गई।
चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार विधानसभा और आगे होने वाले चुनावों में 65 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा का विस्तार नहीं करने का निर्णय लिया गया है। ऐसा कोरोना महामारी से जुड़े सुरक्षा उपायों, आवागमन संबंधी दिक्कतों और चुनाव कर्मियों की कमी के चलते संभव नहीं है।
इससे पहले एक नोटिफिकेशन में 65 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को घर से ही मतदान करने की सुविधा देने की घोषणा की गई थी। ऐसा कोरोना महामारी के चलते किया गया था। कोरोना का 65 वर्ष से ऊपर के लोगों पर सबसे ज्यादा खतरा है और सरकार ने इन्हें घर पर ही रहने का परामर्श दिया है।