बिहार: एक दिन में फिर मिले 1385 नये संक्रमित

0

केवल पटना में हुई 378 नए कोरोना मरीजों की  पहचान    



पटना, 16 जुलाई (हि.स.)। चीन से आए जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण अब बिहार में सिर चढ़कर बोलने लगा है। राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने लगा है। गुरुवार को बिहार के सभी 38 जिलों से एकमुश्त 1385 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त की गई है। इन 1385 नए संक्रमित मरीजों में केवल राजधानी पटना से 378 नए कोरोना संक्रमित मिले  हैं। बिहार में मिले इन 1385 नए संक्रमित मरीजों के साथ राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या अब 21,558 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग से गुरुवार को जारी ताजा रिपोर्ट  के अनुसार 1385 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। विभाग ने बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना जिले से 378, अरवल से 15, औरंगाबाद से दो, बांका से 15, बेगूसराय से 36, भागलपुर से 55, भोजपुर से 54, बक्सर से 22, दरभंगा से 22, पूर्वी चंपारण से 37, गया से 42, गोपालगंज से 18, जमुई से 59, जहानाबाद से 23, कैमूर से 7, कटिहार से 8, खगड़िया से 21, किशनगंज से 14, लखीसराय से 45, मधेपुरा से 14, मुंगेर से 33, मुजफ्फरपुर से 68, नालंदा से 93, नवादा से 15, पूर्णिया से 24, रोहतास से 6, सहरसा से 7, समस्तीपुर से 31, सारण से 38, शेखपुरा से 15, शिवहर से 5, सीवान से 63, सुपौल से 16, वैशाली से 30 और पश्चिमी चंपारण से 53 नए मामले सामने आये हैं। राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला एक व्यक्ति पटना में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

अब तक 157 की हो चुकी है मौत

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर कुल 14 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही बिहार में अबतक कुल 157 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है। फिलहाल सूबे में मरने वालों का औसत 0.77 प्रतिशत है। अनलॉक-1 में कोरोना संकट के बीच पिछले महीने कुल 40 लोगों की मौत हुई थी। इस हफ्ते बिहार में कुल 35 लोगों की मौत हो चुकी है। विगत 6 जुलाई को 7, 7 जुलाई को एक, 8 जुलाई को दो, 9 जुलाई को नौ, 10 जुलाई को दो, 11 जुलाई को सात और 12 जुलाई को सात लोगों की मौत रिकार्ड की गई है। यानी कि कुल मिलकर इस हफ्ते 35 लोगों की मौत हो गई। लिहाजा औसतन हर रोज हमारे यहां पांच लोगों की जान जा रही है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *