देहरादून में बड़ा हादसाः मकान ढहने से दबकर तीन की मौत, दो घायल

0

मृतकों में एक गर्भवती समेत दो महिलाएं और एक बच्ची भी मलबे में दबी एक महिला की तलाश जारी



देहरादून, 15 जुलाई (हि.स.)। देहरादून के चुक्खुवाला इलाके की इंद्रा कालोनी में बीती देर रात एक आवासीय मकान का पुस्ता ढहने से मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी। इस हादसे में एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में निकाला गया है। एक अन्य महिला की मलबे में तलाश जारी है। एसडीआरएफ की सेनानायक तृप्ति भट्ट ने इसकी पुष्टि की है।
मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे जब तेज बारिश हो रही थी, उसी दौरान सदर इलाके में चुक्खुवाला, इंद्राकालोनी में आवासीय मकान का पुस्ता ढहने से पंकज मेसी का मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें दो परिवारों के छह लोग निवासरत थे। हादसे की सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर रात में ही राहत एवं बचाव कार्य आरंभ कर दिया।
समाचार लिखे जाने तक कुल पांच लोग मलबे में से निकाले जा चुके हैं, जिनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है और दो लोगों को गंभीर रूप से घायलावस्था में एम्बुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल भेजकर भर्ती कराया गया है। एक अन्य लापता महिला की मलबे में तलाश जारी है। हालांकि शुरुआती रिपोर्टों में 8 लोगों के दबने की आशंका जताई गई थी लेकिन रात को घर के दो पुरुष रात ड्यूटी पर होने के कारण सकुशल बच गए।
मृतकों में किरन (28), विमला देवी (37) और सृष्टि (8) हैं। इनमें किरन गर्भवती थी, जिसकी अगले एक-दो दिनों में डिलीवरी संभावित थी। किरन की ननद इन दिनों देखभाल के लिए आई थी। वह भी इस हादसे में मलबे में दब गई। जो दो लोग घायलावस्था में मलबे से निकाले गए हैं, उनमें समीर चौहान (30) और कृष (10) हैं। समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। एसडीआरएफ और पुलिस के जवान राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *