छत्तीसगढ़ : 810 सक्रिय कोरोना रोगी, 17 मौतें ,कुल संक्रमित 3897

0

रायपुर, 12 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ते जा रही है। शनिवार देर रात तक प्रदेश में 65 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3897 हो गई है, जिसमें 810 एक्टिव है और 17 लोगों की मौत कोरोना  से हो चुकी है। रायपुर में ही 296 संक्रमित सक्रिय मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कोरोना से सर्वाधिक पुरुष वर्ग प्रभावित हुआ है, वह भी 21 से 40 वर्ष के समूह का। कोरोना संक्रमित कुल मरीजों में से 70 प्रतिशत से अधिक पुरुष  प्रभावित है, जबकि तीस प्रतिशत संख्या संख्या महिलाओं की है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश स्तर के सर्विलेंस अधिकारी डॉ धर्मेंद्र गवहई का मानना है कि ऐसा पुरुषों के ज्यादा देर तक घर से बाहर रहने की वजह से है। आईएमए की सचिव डॉक्टर आशा जैन का मानना है कि घर में ज्यादा वक्त गुजारने की वजह से महिलाओं की संक्रमण की दर कम है।
शनिवार देर रात तक कोरोना के लेकर जो आंकड़े जारी हुए हैं उसके अनुसार रायपुर में सर्वाधिक 36 नए मरीज, बिलासपुर से 6, बस्तर से 9, कोरिया से 4, सरगुजा से 3 एवं कोरबा तथा नारायणपुर से 2-2, कांकेर धमतरी और दुर्ग से एक-एक नए मरीज मिले। इनमें बस्तर- पैरामिलिट्री फोर्स से मिले 4, रायपुर में बीएसएफ के 3 और पुलिस के 4 संक्रमित जवान शामिल है।
कोरोना कोर समिति के सदस्य डॉक्टर आरके पंडा के अनुसार प्रदेश के  फ्रंट लाइन वारियर्स को हाइड्रोक्सी क्लोरो क्वीन दवा खिलाई जा रही है। प्रदेश में 232 फ्रंटलाइन वारियर्स कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
वही नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि कोरोना के लेकर कोई ठोस और कारगर योजना अभी भी नहीं बना पाई है।  रायपुर कोरोना राजधानी बन चुका है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स फंड का ईमानदारी से उपयोग किया जाना चाहिए। जबकि कांग्रेस ने कहा है कि इसके तहत मिले तेरा करोड़ रुपए अपर्याप्त हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *