छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर कोरोना की गिरफ्त में, 46 नए संक्रमित मिले

0

रायपुर, 08 जुलाई (हि.स.)। दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ में कोरोना परीक्षण कम होने के बावजूद संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। विभागीय जानकारी के अनुसार प्रतिदिन औसतन ढाई से तीन हजार नमूनों की जांच हो रही है। एक जुलाई से रोजाना 63.8 की औसत से प्रदेश में मरीज मिल रहे हैं। 18 मार्च को प्रदेश में पहला मरीज मिलने के बाद आज कुल संख्या 3415 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 673 है और 2728 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं अब तक 14 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कुल 110 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं।
रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 46, जांजगीर-चांपा में 19, बिलासपुर में 9, कांकेर में 8, गरियाबंद में छह, नारायणपुर में छह, रायगढ़ में पांच, बलौदा बाजार में तीन, बीजापुर-दुर्ग और दंतेवाड़ा में दो-दो मरीज तथा राजनांदगांव और बेमेतरा में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रायपुर में तेलीबांधा थाना सील कर दिया गया है। वहां एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। कांकेर में बीएसएफ के 4 जवान संक्रमित पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक का कहना है कि जांच की सुविधाएं बढ़ने की वजह से मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। हालांकि राज्य में कोरोना संक्रमित जल्दी ठीक भी हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवार कोरोना की स्थिति को लेकर कलेक्टर से सीधे रिपोर्ट ले रहा है। विभाग का अनुमान है कि जुलाई माह में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह  हजार से ज्यादा हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पहले ही आशंका व्यक्त कर दी थी कि आने वाले माहों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ सकता है। जुलाई माह के सात दिनों में ही 63.8 प्रतिदिन की औसत से प्रदेश में 447 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *