घरेलू नल कनेक्शन के जरिए श्रमिकों को मिलेगा आजीविका का अवसर

0

नई दिल्ली,05 जुलाई (हि. स.)।  केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के कारण शहरों से वापस लौटे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने जा रही है। इस अभियान से कुशल और अर्द्ध कुशल मजदूरों को गांव में ही रोजगार का अवसर मिलेगा। यह एक समयबद्ध 125 दिनों तक चलाए जाने वाला गहन व फोकस अभियान है जिसमें 6 राज्यों में फैले 116 जिलों व 27 आकांक्षी जिले भी शामिल हैं।

जल शक्ति मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस अभियान के तहत, जल जीवन मिशन का उद्देश्य प्रत्येक ग्रामीण परिवार को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करना है और पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों में कुशल, अर्द्ध-कुशल और वापस गांव लौटे प्रवासी श्रमिकों को शामिल करने का एक बड़ा अवसर है। राज्यों से कहा गया है कि वे इन जिलों के गांवों में काम शुरू करें ताकि इससे न केवल घरेलू स्तर पर पर्याप्त मात्रा में पानी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी बल्कि प्रवासी स्वदेश लौटने वालों लोगों को रोजगार देने में भी मदद मिलेगी। राज्यों को मौजूदा पाइप जलापूर्ति योजनाओं को बढ़ाकर या रेट्रोफिटिंग करके जल्दी किए जा सकने वाले कार्यों को प्राथमिकता देने की जरूरत है ताकि ये गांव 100 प्रतिशत एफएचटीसी प्रदान कर ‘हर घर जल गांव’ बन सकें। मौजूदा पाइप जलापूर्ति प्रणालियों की रेट्रोफिटिंग द्वारा गरीब और हाशिए पर पड़े गांवों के शेष परिवारों को घरेलू कनेक्शन प्रदान करने की अपार संभावना हैं।

मंत्रालय ने कहा कि चूंकि यह अभियान समयबद्ध है और विशिष्ट आउटपुट के साथ, सफल कार्यान्वयन के लिए लक्षित कार्य करने की आवश्यकता है। प्रत्येक जीकेआरए गांव में उपलब्ध कराए जाने वाले एफएचटीसी की संख्या, गांवों, ब्लॉकों और जिलों के लिए 100 प्रतिशत एफएचटीसी कवरेज योजना के कार्य किए जाने के कारण स्वदेश वापसी करने वाले अकुशल, अर्द्ध-कुशल और कुशल प्रवासी के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। ये ही ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख आउटपुट, प्रमुख प्रदर्शन संकेतक (केपीआई) हैं और राज्यों से इन पहलुओं पर काम करने का अनुरोध किया गया है।

मंत्रालय की इस योजना के तहत स्थानीय लोगों को प्लंबिंग, चिनाई, बिजली फ़िटिंग पहलुओं, पंप संचालन आदि में वापसी करने वाले प्रवासियों को कौशल प्रदान करने का अभियान चला कर प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाना है जिससे जलापूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए कुशल मैन पावर उपलब्ध होगी। इसके अलावा ग्राम कार्य योजना (वीएपी), ग्राम पंचायत के सदस्यों, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, पानी समिति का क्षमता निर्माण व आईईसी गतिविधियों आदि को पूरा किया जाना है। इस अभियान के लिए चिह्नित आकांक्षी जिलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी अभियान से जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन से घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराकर न केवल ग्रामीण लोगों के जीवन में सुधार होगा, बल्कि ग्रामीण रोजगार भी पैदा होंगे व ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *