पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे व हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

0

चंडीगढ़, 04 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब राजनेता भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। कुरुक्षेत्र जिले से भाजपा विधायक सुभाष सुधा के बाद अब पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे एवं हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसकी पुष्टि उन्होंने बकायदा सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके की। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में बृजेंद्र सिंह ने आह्वान किया कि जो व्यक्ति उनसे बुधवार को हिसार में मिले थे, वे अपना कोरोना टेस्ट कराएं और कोरोना को हराने के लिए मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें।
हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया और सांसद के संपर्क में आए लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
बता दें कि सांसद बृजेंद्र सिंह को पिछले कुछ दिनोंं से बुखार आ रहा थ। इसके चलते शुक्रवार को उन्होंने को कोरोना की जांच कराई थी, जिसकी शनिवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद भी एक वीडियो जारी किया है। उसमें उन्होंने कहा है कि मैं उन साथियों को सूचित करना चाहता हूं जो बुधवार को हिसार में मिले थे। कृपया करके तुरंत नजदीकी  अस्पताल में संपर्क करें, किसी भी प्रकार का लक्षण है तो तत्काल अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।
आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं बृजेंद्र सिंह

बृजेंद्र सिंह हरियाणा के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे बीरेंद्र सिंह के लड़के हैं। वे भले ही राजनीतिक परिवार से आते हो, लेकिन उनकी एक अपनी भी पहचान रही है। 26 साल की उम्र में यूपीएससी पास करने वाले बृजेंद्र 1998 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। उन्होंने देशभर में 9वां स्थान हासिल किया था। 2019 में भाजपा ने उन्हें हिसार से लोकसभा सीट पर उतारा था। इसके बाद उन्होंने आईएएस से वीआरएस ले ली थी और हिसार से चुनाव लड़ा जीत दर्ज की।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *