ट्रेडमार्क ग्‍लो एंड हैंडसम को लेकर आपस में भिड़ी एचयूएल और इमामी

0

नई दिल्‍ली, 03 जुलाई (हि.स.)। देश की दो दिग्‍गज फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) कंपनियां इमामी और एचयूएल अब ट्रेडमार्क को लेकर आमने-सामने आ गई है। दरअसल इमामी ग्रुप ने हिंदुस्तान यूनिलीवर की पुरुषों की त्वचा सुरक्षा से जुड़े उत्पाद को ‘ग्लो एंड हैंडसम’ नाम देने पर आपत्ति की है। साथ ही इमामी ने एचयूएल पर कानूनी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।

एचयूएल ने गुरुवार देर शाम अपने प्रोडक्ट का नाम ‘फेयर एंड लवली’ से बदलकर ‘ग्लो एंड लवली’ कर दिया, जो महिलाओं के लिए प्रोडक्ट है। इसी तरह पुरुषों के प्रोडक्ट का नाम कंपनी ने ग्लो एंड हैंडसम नाम रखा है। ये दोनों ही प्रोडक्ट बाजार में अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होगा। इमामी ग्रुप ने इस नाम पर अपना ट्रेडमार्क अधिकार का दावा करते हुए एचयूएल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का संकेत दिया है।

गौरतलब है कि इमामी ने कहा कि एचयूएल का पुरुषों की रेंज में ग्लो एंड हैंडसम का फैसला गलत है। दरअसल फेयर एंड हैंडसम ब्रांड हमारा मार्केट लीडर ब्रांड है और इस पर हमारी लीगल ओनरशिप है। साथ ही ये हमारा ट्रेडमार्क भी है। हम एक हफ्ते पहले ही इसे इमामी ग्लो एंड हैंडसम के तौर पर कर चुके हैं। इसे संबंधित अथॉरिटी के पास आवेदन भी भेजी जा चुकी है।

उल्‍लेखनीय है कि इमामी समूह ने कहा कि उसे एचयूएल के इस कदम से झटका लगा है, लेकिन इस पर उसे हैरानी नहीं हुई है।  वह इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ले रही है। उधर, एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने कहा कि उसने अपने लोकप्रिय त्चचा सुरक्षा ब्रांड फेयर एंड लवली का नाम बदलकर ‘ग्लो एंड लवली’ और पुरुष श्रृंखला का नाम ‘ग्लो एंड हैंडसम’ किया है।  इस पूरे मामले में हिंदुस्तान यूनिलीवर की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *