वगैर चुनाव के ही नीतीश को बनायें मुख्यमंत्री, पटना के युवाओं ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

0

पटना, 29 जून(हि स)।  बिहार में नीतीश कुमार की कार्यशैली और उनकी नीतियों को देखते हुए नीतीश कुमार को पुनः मुख्यमंत्री वो भी बिना चुनाव के ही अगले साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त करने की मांग उठने से राजनीति में नए आयाम देखने को मिल रहा है। इस संबंध में  सोमवार को पटना के युवाओं ने सामूहिक तौर पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में लिखा गया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर चुनाव रद्द करें और नीतीश कुमार को अगले साल के लिए मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाए। पटना के युवाओं ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा को रद्द करके आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट देने का फैसला लिया है।

युवाओं ने अपने ज्ञापन में कहा है कि चुनाव आयोग से आग्रह करना चाहते हैं कि कोरोना को देखते हुए बिहार के हित को ध्यान में रखकर आगामी विधानसभा चुनाव को रद्द किया जाए। साथ ही पिछले 15 सालों के परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले साल तक के लिए बिहार का मुख्यमंत्री रहने दिया जाए। युवाओं ने इस मामले पर निर्वाचन आयोग से विचार कर कदम उठाने का आग्रह किया है। 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *