छत्‍तीसगढ़ में 15 आईपीएस बदले, अजय यादव होंगे रायपुर एसपी

0

रायपुर, 29 जून (ह‍ि.स.)।  छत्‍तीसगढ़ में दस से अध‍िक आईपीएस अध‍िकार‍ि‍यों का तबादला आदेश सोमवार को जारी हुआ है। जिसमें अजय यादव को दुर्ग से रायपुर एसपी बनाया गया है।
रायपुर एसएसपी शेख आरिफ हुसैन को पहले ही ईओडब्ल्यू-एसीबी का प्रभार दिया गया था, अब वे उसी काम को देखेंगे। पी.एस. ध्रुव को जंगलवार फेयर कांकेर से पुलिस मुख्यालय में नक्सल ऑपरेशन में एआईजी बनाया गया है। ईओडब्ल्यू के एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार-भाटापारा एसपी बनाया गया है। वहां से प्रशांत कुमार ठाकुर को दुर्ग एसपी बनाकर भेजा गया है।
 इधर सरगुजा एसपी आशुतोष सिंह को एसएएफ बटालियन माना भेजा गया है। टी.आर. कोशिमा को बलरामपुर एसपी से सरगुजा एसपी बनाया गया है। रामकृष्ण साहू को एसएएफ बटालियन माना से एसपी बलरामपुर बनाया गया है। बालाजी सोमावार को एसपी कोंडागांव से एसपी जशपुर बनाया गया है। शंकरलाल बघेल को एसपी जशपुर से जंगलवार फेयर कॉलेज कांकेर भेजा गया है। सिद्धार्थ तिवारी को एडिशनल एसपी सुकमा से एसपी कोंडागांव बनाया गया है। 
कोरबा के एडिशनल एसपी उदय किरण को दंतेवाड़ा एडिशनल एसपी बनाया गया है। सुनील शर्मा सीएसपी आजाद चौक रायपुर को एडिशनल एसपी सुकमा बनाया गया है। पंकज चंद्रा (राज्य पुलिस सेवा) एडिशनल एसपी रायपुर को एसपी ईओडब्ल्यू-एसीबी बनाया गया है। अभिषेक महेश्वरी सीएसपी उरला, रायपुर को एआईजी इंटेलीजेंस के साथ रायपुर का एडिशनल एसपी क्राईम बनाया गया है।
 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *