पटना:राजद विधायक और पूर्व मंत्री विजय प्रकाश के बेटे का रोड एक्सीडेंट शनिवार रात में हो गया। उसकी स्थिति गंभीर हैं। हालत ठीक नहीं होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया है। शनिवार की रात को विधायक के करीबियों के अनुसार सगुना मोड़ के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना के बाद पटना में इलाज चल रहा था लेकिन हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली भेजना पड़ा। विजय प्रकाश जुमई से राजद के विधायक हैं और वो पूर्व में बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।