विधान पार्षदों के लिए नवनिर्मित डुप्लेक्स में चू रहा बरसात का पानी

0

कांग्रेस पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने लिखा भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र  



पटना27 जून (हि.स.) ।  बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के द्वारा विधान पार्षदों के लिए तैयार किए गये डुप्लेक्स आवासों में बरसात का पानी चूने लगा है। बारिश के पानी की वजह से आवास में सीलन भी पड़ गया है। कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने डुप्लेक्स निर्माण कार्य में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव चंचल कुमार को शिकायती पत्र लिखा है।

कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने भवन निर्माण विभाग को पत्र लिखकर शिकायत करते हुए कहा है कि एक सप्ताह के अंदर हुई  बारिश ने कमजोर निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। उन्होने कहा कि न सिर्फ मेरे लिए आवंटित आवास बल्कि प्रायः सभी सदस्यों के आवास में बारिश के  पानी से बड़े पैमाने पर आये सीलन हो गया है और जहां-तहां मकान की छत से पानी का रिसाव हो रहा है। उन्होंने कहा है कि यह स्थिति ना सिर्फ चिंताजनक है बल्कि निर्माण कार्य के दौरान विभाग की अनदेखी और लापरवाही बरतने का पर्याप्त प्रमाण भी है। प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि पूरे निर्माणकार्य में बड़े पैमाने पर गुणवत्ता से समझौता किया गया है। उन्होंने कहा है कि निर्माणकार्य में सिर्फ बालू का ही प्रयोग हुआ है, सीमेंट का प्रयोग नहीं  के बराबर किया गया है। जिस तरह से बाथरूम, बेडरूम, ड्रॉइंगरूम तथा सभी जगहों से पानी के रिसाव के कारण डैम्प के साथ सौ से अधिक स्थानों पर दरार नज़र आने लगी  है वह कमजोर निर्माण की पुष्टि करता है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *