दिल्ली में एक दिन में हुए 21 हजार से ज्यादा टेस्ट

0

केजरीवाल ने कहा- हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ाया



नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में जांच को लेकर सरकार लगातार कोशिशें तेज किए हुए है। इस क्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना टेस्टिंग को चार गुना बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि दिल्ली ने कल शुक्रवार को एक दिन में सबसे ज़्यादा 21,144 टेस्ट किए। हमने टेस्टिंग को 4 गुना बढ़ा​ दिया है।
वहीं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने छह लाख टेस्टिंग किट ख़रीदे हैं, जिससे पूरी दिल्ली में बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्टिंग चल रही है।
दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 77,240 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3460 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में आज कोरोना से 63 लोगों की मौत हुई है। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2492 हो गई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2326 लोग स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। अब तक कुल 45,091 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 27657 अभी एक्टीव केस हैं। वहीं जोखिम क्षेत्रों (कंटेनमेंट जोन) की संख्या 280 है। दिल्ली में आज 21,144 लोगों की कोरोना जांच हुई है, वहीं अबतक 4,59,156 लोगों की जांच हुई है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *