बिजबिहाड़ा में सीआरपीएफ के दल पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद, एक बच्चे की मौत

0

अनंतनाग, 26 जून (हि.स.)। जिले के बिजबिहाड़ा के जीरपोरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर आतंकियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हुआ है। साथ ही इस हमले की चपेट में आने से 6 साल के एक बच्चे की भी मौत हो गई है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

शहीद जवान की पहचान सीआरपीएफ की 90 बटालियन के शयमल कुमार निवासी गांव सिंगपुर तहसील खड़गपुर पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। जबकि मृतक बच्चे का नाम निहान भट्ट है। उसके पिता मोहम्मद यासीन भट माचू कुलगाम के रहने वाले हैं।
शुक्रवार दोपहर जीरपोरा रामजार्ग पर सीआरपीएफ का एक दल वाहन में गश्त कर रहा था। तभी वहां पहले से छिपे आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए। गोलीबारी की चपेट में एक बच्चा भी आ गया। इस बीच आतंकी फरार हो गए।
जवानों तथा बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एक जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। एक जवान का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *