रॉय कृष्णा ने एक साल के लिए बढ़ाया एटीके के साथ अपना करार

0

कोलकाता,26 जून (हि.स.)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के गत चैंपियन एटलिको डी कोलकाता (एटीके) के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने क्लब के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। कृष्णा ने मार्च में चेन्नईयिन एफसी को हराकर अपने तीसरे आईएसएल खिताब को हासिल करने के लिए एटीके की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
उन्होंने एटीके के लिए 21 मैच खेले हैं और 15 गोल किये हैं। कृष्णा ने ट्वीट किया, “मैं एटीके मोहन बागान के साथ अपने अनुबंध का विस्तार करने के लिए खुश हूं। मुझे चैंपियन टीम के साथ बने रहने में कोई संकोच नहीं था। एटीके और मोहन बागान के विलय के बाद कोलकाता में लौटने,प्रशिक्षण करने और टीम के साथियों के पुनर्मिलन को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।”
एटीके और मोहन बागान, जो इस साल की शुरुआत में एक एकल इकाई में विलय हो गए थे, आईएसएल 2020-21 में भाग लेंगे। मर्ज किए गए पक्ष एएफसी कप 2021 के ग्रुप चरणों में मोहन बागान के आई-लीग 2019-20 चैंपियन के स्लॉट का उपयोग करके भाग लेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आई-लीग के शेष 28 मैच रद्द कर दिये गए थे, जिसके बाद मोहन बागान को आधिकारिक तौर पर आई-लीग का विजेता घोषित कर दिया गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *