यौन शोषण के आरोपित रामबली सिंह सहित राजद के फारूक शेख और सुनील सिंह ने किया नामांकन

0

विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को होगा चुनाव बीएन कॉलेज के एक छात्र ने इसी वर्ष मार्च में दर्ज कराया है मामला



पटना, 24 जून (हि.स.)। बिहार विधान परिषद की 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को  चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तीन उम्मीदवारों यौन शोषण के आरोपी प्रोफेसर रामबली सिंह (चंद्रवंशी), मोहम्मद फारूख शेख और बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने बुधवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह बिहार विधान सभा के सचिव के कक्ष में  नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर विधान सभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव, भोला यादव समेत कई विधायक मौजूद थे। गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है। संभावाना है कि जदयू, भाजपा  और कांग्रेस के उम्मीदवार भी अंतिम दिन नामांकन करेंगे।

बताया जाता है कि शिवहर के रहने वाले मोहम्मद फारुख बीते कुछ समय से लालू परिवार से काफी करीब रहे हैं। 16 वर्षों से बिस्कोमान के अध्यक्ष रहे सुनील सिंह लालू परिवार के काफी करीबी हैं। राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामबली सिंह पटना के बीएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले 23 जून को विधान परिषद में आरजेडी के पांच सदस्‍यों ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थाम कर पार्टी को परेशानी में डाल दिया है। परिषद में आरजेडी के केवल तीन सदस्‍य बचने के कारण राबड़ी देवी के नेता विरोधी दल की कुर्सी पर भी ग्रहण लग गया है।

तीनों नेताओं के नामांकन के बाद तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। राजद के पांच विधान पार्षदों के जदयू में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि इससे नीतीश कुमार का व्यक्तिगत भला हो सकता है, लेकिन बिहार की 12 करोड़ जनता को कोई फायदा नहीं होगा। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।

प्रो. रामबली सिंह पर पीरबहोर थाने में दर्ज है यौन शोषण के प्रयास का मामला

विधान परिषद के लिए राजद उम्मीदवार प्रो. रामबली सिंह यौन  शोषण के आरोपी हैं। उन पर राजधानी पटना के पीरबहोर थाने में इससे संबंधित मामला दर्ज है। बीएन कॉलेज के एक छात्र ने ही प्रो. रामबली सिंह पर यौन शोषण का प्रयास करने, घर चलने के लिए दबाव बनाने, इनकार करने पर रुपये लेने का झूठा आरोप लगाने के साथ ही कॉलेज कैंपस में गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप लगाये हैं। छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने इसी वर्ष 11 मार्च को आईपीसी की धारा 341, 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है। उसका केस नंबर-148/2020 है।

राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई हैं सुनील सिंह

राजद से नामांकन करने वाले बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह लालू परिवार के बेहद करीबी हैं। वे राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई माने जाते हैं। राबड़ी उन्हें राखी बांधती रही हैं। राबड़ी देवी का उनको राखी बांधते एक फोटो भी वायरल हुआ है।

विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली

बिहार विधान परिषद में अभी 29 सीटें खाली हैं । इसमें 12 मनोनयन कोटा, 9 विधानसभा, चार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और चार स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के हैं। वर्तमान में जदयू के 20, भाजपा के 16, राजद के तीन, लोजपा और हम के एक-एक, कांग्रेस के दो और निर्दलीय दो विधान परिषद सदस्य हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *