देश में आए कोरोना के 14821 नए मामले, 445 लोगों की हुई मौत

0

देश में 2,37,196 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ



नई दिल्ली, 22 जून (हि.स.)। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब सवा चार लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,821 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,282 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 445 लोगों की मौत हो गई। इस तरह कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 13,699 तक पहुंच गई है। सोमवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,74,387 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 2,37,196 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और उनमें हुई बढ़ोतरी इस प्रकार से है-
अंडमान और निकोबार- 48(+1), आंध्रप्रदेश में 8452(+547), अरुणाचल प्रदेश- 135, असम- 5388(+484), बिहार- 7612(+79), चंडीगढ़-406(+2), छत्तीसगढ़- 2275(+234), दिल्ली- 59,749 (+3000), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 88(+20), गोवा -754, गुजरात- 27260 (+580), हरियाणा- 10635 (+412), हिमाचल प्रदेश- 673 (+17), झारखंड- 2073(+108), कर्नाटक- 9150(+453), केरल -3172(+133), मध्यप्रदेश- 11903(+179), महाराष्ट्र- 1,28,205 (+4270), मणिपुर-841(+64), मिजोरम-141(+1), मेघालय-44, नगालैंड-211(+10), ओडिशा- 5160(+304), पुदुचेरी- 366(+80), पंजाब- 4074(+122), राजस्थान- 14930 (+394), सिक्किम -78(+8), तमिलनाडु- 59,377 (+2532), तेलंगाना- 7802 (+738), त्रिपुरा-1221(+35), जम्मू-कश्मीर-5956(+122), लद्दाख-837(+1), उत्तरप्रदेश में 17731 (+1137), उत्तराखंड -2344(+43), पश्चिम बंगाल- 13945(+855) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *