देश के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी हैं अनिल कुंबले : हरभजन सिंह..

0

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। अनुभवी ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने पूर्व भारतीय कप्तान और कोच स्पिनर अनिल कुंबले की तारीफ करते हुए उन्हें देश का सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी बताया है। बता दें कि हरभजन और कुंबले की जोड़ी ने भारत को काफी मैच जिताए हैं।
हरभजन सिंह ने एक खेल चैनल से बातचीत में कहा, “अनिल भाई भारत के लिए खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी हैं। वो भारत के लिए अभी तक सबसे बड़े मैच विनर हैं। लोग कहते थे कि वो गेंद को ज्यादा स्पिन नहीं कराते, लेकिन उन्होंने बताया है कि अगर आपके पास जिगर है तो आप बिना स्पिन कराए भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हो।”
उन्होंने कहा, “अगर किसी खिलाड़ी में भी कुंबले जैसी आधी प्रतिस्पर्धा करने की भी क्षमता होती तो वह चैंपियन होता। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने इतने सालों तक उनके साथ खेला। वह अविश्वसनीय रूप से प्रतिबद्ध खिलाड़ी थे।”
बता दें कि कुंबले गेंद को बहुत ज्यादा स्पिन नहीं कराते थे,बावजूद इसके वह अब तक के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने भारत के लिए 619 टेस्ट विकेट लिए हैं और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में शेन वार्न और मुथैया मुरलीधरन के बाद तीसरे नम्बर पर हैं।
उन्होंने 271 एकदिवसीय मैचों में 337 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट और वनडे में भारत के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह जिम लेकर के बाद केवल दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट और शतक बनाने वाले विश्व के इकलौते क्रिकेटर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *