पंजाब पुलिस ने दो खालिस्तानी आतंकियों को पकड़ा

0

पाकिस्तान में बैठे हैं आरोपितों के हैंडलर, सुनियोजित अपराधों में थे लिप्त



चंडीगढ़, 19 जून (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने गुरुवार की रात आतंकवादी ग्रुप का पर्दाफाश करते हुए दो कथित खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ़्तार किया है,जो अपने पाकिस्तानी हैंडलर्स के इशारे पर हमले करने की तैयारी कर रहे थे। आरोपियों के पास से जर्मन की बनी एक एमपी 5 सब -मशीन गन, एक 9 एमएम पिस्तौल, 4 मैगज़ीन और शक्की बातचीत, संदेश, फोटो आदि वाले दो मोबाइल फ़ोन बरामद किये गए हैं। मोबाइल फोनों में पाकिस्तान आधारित तत्वों से संदिग्ध लेन-देन का खुलासा हुआ है, जिनमें फोटो, वायस संदेश व नक्शा मिला है।
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुये बताया कि खालिस्तान के गठन से संबंधित बड़ी किस्म की पोस्टों और वेब-लिंक भी आरोपी के मोबाइल फ़ोन पर पाये गए हैं। गुप्ता ने बताया कि गुरूवार देर रात अमृतसर ग्रामीण पुलिस की टीम ने जी.टी. रोड़, थाना जंडियाला के गुरदासपुरिया ढाबे के नज़दीक छापा मारा और गुरमीत सिंह और विक्रम सिंह को काबू कर लिया।
डीजीपी के अनुसार गंडा सिंह कालोनी, सुल्तानविंड रोड़, अमृतसर के निवासी गुरमीत सिंह से पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आए कि तस्वीरों और वायस संदेश उनको पाकिस्तान आधारित हैंडलरों द्वारा शेयर किये गए थे जिससे वह आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अपने स्थानों पर हथियार उपलब्ध कराने संबंधी जानकारी हासिल कर सकें।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर उनको पंजाब में आतंकवादी हमले करने की हिदायत कर रहे थे, खासकर किसी विशेष समुदाय से सम्बन्धित व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए। गुरमीत सिंह ने पुलिस के समक्ष कबूल किया कि वह अपने प्रबंधकों को मिलने के लिए करीब 3 साल पहले पाकिस्तान गया था।गुप्ता ने कहा कि आतंकवादी मॉड्यूल के पाक आधारित हैंडलरों की पहचान तय करने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि सरहद पार के आतंकवादी मॉड्यूल की हर कड़ी और संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *