जेएनयू, इग्नू और यूजीसी नेट सहित 6 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ी

0

नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। कोरोना संकट के मद्देनजर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट सहित 6 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है।
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्वायत संगठन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों से प्राप्त अनुरोधों का हवाला देते हुए मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीखों में 15 दिन की और छूट दी गई है। इससे पहले छात्र 15 जून तक ही आवेदन कर सकते थे लेकिन अब आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून तक बढ़ा दी गई है।
एनटीए ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) प्रवेश परीक्षा-2020, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई)-2020, यूजीसी- राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नेट)-2020, संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट-जून 2020 और अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा (एआईएपीजीईटी) -2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून तक कर दी है।
एनटीए ने कहा है कि ऑनलाइन आवेदन फार्म अपराह्न 5 बजे तक और शुल्क (फीस) 11.50 बजे तक जमा किया जा सकता है। उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से कर सकते हैं।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *