बालाकोट पार्ट-2 के डर से नहीं सोया कराची, ट्विटर पर दिखा खौफ

0

पाकिस्तानी वायुसेना रात में कर रही युद्धाभ्यास, भारतीय वायुसेना भी अलर्ट मोड में



नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। इस समय पाकिस्तानी वायुसेना अपने हवाई क्षेत्र में रात के समय युद्धाभ्यास कर रही है, जिस पर भारतीय वायुसेना भी अलर्ट मोड में रहकर पैनी नजर रख रही है लेकिन रात के समय आसमान में गूंज रही फाइटर जेट की आवाजें कराची के लोगों को डरा रही हैं। मंगलवार की रात को फाइटर जेट विमानों की गूंज ने कराची शहर के लोगों की नींद उड़ा दी। ट्विटर पर भारत की ओर से एयर स्ट्राइक किये जाने की ख़बरें वायरल होने लगीं और बुधवार सुबह तक ट्विटर पर कराची लगातार टॉप ट्रेंड बना रहा।
दरअसल भारत ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी और आतंकी अड्डों को निशाना बनाया था। तब आधी रात में पाकिस्तान की वायुसेना कुछ नहीं कर पाई थी। पुलवामा हमले के बाद हुई बड़ी घटना के रूप में 28 अप्रैल, 2020 को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के जंगलों में आतंकी हमले और मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो शीर्ष अधिकारियों समेत समेत पांच जवान शहीद हुए। इसी के बाद से पाकिस्तान को भारत की ओर से जवाबी हमले का डर सता रहा है। इसीलिए मई माह में पाकिस्तान ने अपने वायु क्षेत्र में पाकिस्तानी वायु सेना के जेट विमानों की गश्त बढ़ा दी थी। इसके बाद अब युद्धाभ्यास के बहाने पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू और अन्य विमान आसमान में चौकड़ी भर रहे हैं। इसमें चीनी जेएफ-17, एफ-16 एस और मिराज-3 एस विमान भी शामिल हैं।
पाकिस्तानी विमान पिछले साल फरवरी में भारतीय वायुसेना द्वारा बालाकोट में किए गए हवाई हमले की तरह रात के समय होने वाली छापेमारी जैसा अभ्यास कर रहे हैं। पाकिस्तानी जेट विमानों ने मंगलवार की रात को भी कराची शहर से बड़े पैमाने पर उड़ान भरी। भारत भी इन गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है, क्योंकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान रात के समय अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने सहित विभिन्न युद्धाभ्यास कर रहे हैं। पाकिस्तानी वायुसेना ने अपने हवाई अभ्यास को लेकर नोटिस टू एयरमैन जारी किया है।
कराची में फैली एयरस्ट्राइक की अफवाह
एक ट्विटर पर लिखा कि पाकिस्तान में कराची के पास बॉर्डर पर मंगलवार रात से ही कुछ हलचल हो रही है। आसमान में आती लड़ाकू विमानों की आवाज और लगातार घूमते हुए विमान से पाकिस्तान में एक बार फिर हलचल मच गई है। बुधवार सुबह भी ट्विटर पर कराची लगातार टॉप ट्रेंड बना रहा और पाकिस्तान के लोग ट्वीट कर रहे हैं कि भारत ने एक बार फिर रात में कुछ बड़ा कर दिया। पाकिस्तान के कई ट्विटर यूजर्स ने दावा किया कि कराची में मंगलवार रात को पूरा अंधेरा हो गया और आसमान में सिर्फ लड़ाकू विमान ही घूम रहे थे। लोगों ने लिखा कि हमें रात को ऐसा लगा कि मानो फिर एक बार भारत ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के जैसा कुछ कर दिया है। खुद को कराची के निवासी होने का दावा करने वाले एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि मैंने एयरपोर्ट पर जेट प्लेन देखे थे, मुझे लग रहा है कि कराची के ऊपर बहुत सारे लड़ाकू विमान उड़ रहे हैं।
इसके अलावा पाकिस्तानी पत्रकार वज खान ने भी ट्वीट कर लिखा कि भारत और पाकिस्तान को सफाई देनी चाहिए कि क्या हो रहा है, क्योंकि कराची शहर में बहुत तरह की अफवाह फैल रही हैं जो लोगों में डर पैदा कर रही हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों ने तो वीडियो भी ट्वीट किया, हालांकि उसकी पुष्टि करना मुश्किल ही है। पाकिस्तान के लोगों ने जब इस तरह के ट्वीट किए, तो भारत के ट्विटर यूजर्स ने भी काफी मजे लिए और एक बार फिर पाकिस्तान को एयरस्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक की याद दिलाई।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *