बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मतदाता सूची अपडेट करने का निर्देश

0

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने की सभी डीएम और एसपी संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक



पटना, 02 जून (हि.स.)। बिहार विधानसभा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवासन ने मंगलवार को सभी जिलों के  डीएम और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और चुनाव की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया। निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला को निर्देश दिया कि मतदाता सूची, वोटर आईडी, ईवीएम की स्थिति की अद्यतन रिपोर्ट निर्वाचन आयुक्त को दें। श्रीनिवासन ने मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने और निधन हुए लोगों के नाम हटाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि तैयारियां ऐसी होंगी कि कोविड 19 से बचा जा सके और आम मतदाताओं को कोई कठिनाई न हो।

जनवरी में हुआ था मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

बिहार में विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य जनवरी 2020 में हुआ था। इसके बाद अभी चुनाव संबंधी तैयारी शुरू होती उसके पहले ही कोरोना का संकट शुरू हो गया था।

 243 सीटों के लिए होगा चुनाव

बिहार में विधानसभा का आम चुनाव 243 सीटों के लिए होगा। वर्तमान निर्वाचित विधानसभा का कार्यकाल इसी वर्ष दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। इसके दो माह पूर्व चुनाव संबंधी प्रक्रिया शुरू होनी है। साल के अंत तक चुनाव संभावित है। आने वाले समय की स्थिति को देखते हुए तय किया जाएगा कि चुनाव कितने चरणों में होंगे अथवा उसका प्रारूप क्या होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *