अब कोरोना मरीजों का ‘रेमडेसिवीर’ से हो सकेगा इलाज, सीडीएसीओ ने दी मंजूरी

0

नई दिल्ली, 02 जून (हि.स.)। केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने रेमडेसिवीर दवा का कोरोना वायरस के मरीजों पर आपातकाल प्रयोग की मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय में सोमवार को हुई एक बैठक में इस दवा के वितरक जीलीड साइंसेस को मार्केट करने की मंजूरी दी गई है।
इस दवा की वितरक जीलीड साइंसेस ने दावा किया कि रेमडेसिवीर दवा के इस्तेमाल से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं। इस दवा के असर को लेकर सीडीएससीओ ने विशेषज्ञों की कमेटी में चर्चा की गई। इसके बाद फैसला लिया गया कि इस दवा का ट्रायल के रूप में व गंभीर रूप से बीमारी लोगों में इस्तेमाल किया जा सकता है। जीलीड साइंसेस ने कुछ दिनों पहले एक बयान में बताया था कि उनकी घरेलू दवा कंपनी सिपला, जुबिलियंट लाइफ साइंस और हिटेरो के साथ करार हुआ है। इन तीनों कंपनी ने रेमडेसिवीर बनाने के लिए सीडीएससीओ से अनुमति मांगी थी जिसे मंजूरी मिल गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *