भजन सम्राट अनूप जलोटा ने 66 साल की उम्र में ‘पाताल लोक’ से किया एक्टिंग डेब्यू

0

गायिकी के बाद अब 66 साल की उम्र में अनूप जलोटा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ‘पाताल लोक’ में एक अहम किरदार निभाया है। हालांकि उनका रोल छोटा है। अनूप जलोटा ने वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ में एक बाहुबली नेता का किरदार निभाया है। बालकृष्ण वाजपेई के इस छोटे से किरदार में अनूप जलोटा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। अनूप जलोटा मानते हैं कि उन्होंने नए अनुभव का आनंद लिया और नई चुनौती लेने में कभी देरी नहीं हुई। नेता का किरदार निभाना मुश्किल नहीं था। क्योंकि मैं बिग बॉस में गया था, जहां रहना सबसे कठिन भूमिका है। ‘पाताल लोक’ 15 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। अनुष्का शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की गई वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। पाताल लोक में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने काम किया है। इस वेब सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा है।
अनूप जलोटा ने टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ में हिस्सा लिया था। इस शो में वह अपने छात्र जसलीन मथारू के साथ दिखाई दिए थे। दोनों की जोड़ी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। अनूप जलोटा का जन्म 29 जुलाई 1953 को नैनीताल में हुआ था। उन्होंने भजन, गजलों और फिल्मी गीतों को गाकर गायन के क्षेत्र में एक खास जगह बनाई है। वर्ष 2012 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वह भजन सम्राट के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *