गढ़चिरौली में नक्सलियों ने जलाए 4 ट्रक, 22 मई तक बंद का ऐलान

0

मुंबई, 20 मई (हि.स.)। गढ़चिरौली जिले में स्थित गजामेंढ़ी गांव के पास नक्सलवादियों ने मंगलवार की रात चार ट्रक जला दिए और सारी रात क्षेत्र में उपद्रव करते रहे। साथ ही 22 मई तक जिला बंद रखने का बैनर क्षेत्र में लगाया है। बुधवार की सुबह इन बैनरों को देख लोगों में दहशत फैल गई है।

जिन ट्रकों को आग के हवाले किया गया है, वे सभी गढ़चिरौली के एक ठेकेदार के हैं और ट्रक पर श्री साईं ट्रांसपोर्ट गढ़चिरौली लिखा हुआ है। बुधवार को सावरगांव थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। 2 मई को पुलिस टीम ने एक महिला नक्सल सृजनक्का को मार गिराया था। इसके बाद नक्सलवादियों ने 20 मई तक गढ़चिरौली जिला बंद करने की घोषणा की थी। मंगलवार की देर रात यहां ट्रक जलाने के बाद नक्सललियों ने 22 मई तक जिलाबंद की घोषणा की है। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। गढ़चिरौली जिला मुख्यालय से पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ी घटनास्थल पर भेज दी गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *