पटना, 17 मई (हि.स.) । प्रवासी बिहारी मजदूरों की हरियाणा सरकार की मदद की एवज में बिहार सरकार ने तो राशि भेजी थी उसे खट्टर सरकार ने ठुकरा दी है। इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाबी पत्र लिखकर हरियाणा के विकास में बिहारी मजदूरों की भूमिका का खूब बखान किया है।
बता दें कि हरियाणा में फंसे बिहारी मजदूरों की मदद के एवज में बिहार सरकार ने हरियाणा सरकार को धनराशि भेजी थी लेकिन हरियाणा ने इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को रविवार को लिखे पत्र में कहा है कि आप के अधिकारियों का पत्र मिला जिसमें आपने लॉकडाउन के चलते हरियाणा में फंसे बिहार के नागरिकों के बारे में चिंता व्यक्त की है और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की एवज में धनराशि देने का प्रस्ताव दिया गया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि आपकी चिंता उचित है और प्रशंसनीय भी है लेकिन मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हमारे यहां रह रहा हर भारतीय नागरिक उतना ही हमारे राज्य के नागरिक है जितना कि वह अपने राज्य का है। हम इस बात को समझते हैं कि हरियाणा की आर्थिक, औद्योगिक और कृषि क्षेत्र की उन्नति में उनका बहुत बड़ा योगदान है। हरियाणा में आकर काम करने वाला हर नागरिक चाहे कहीं भी पैदा हुआ हो, आज हमारे लिए हरियाणवी से कम नहीं है। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे कहा है कि हमने सभी श्रमिकों को अपनों की तरह रखा है और उनका पूरा ख्याल किया है। हरियाणा सरकार के माध्यम से उन्हें हर संभव मदद दी जा रही है। हमारे यहां हर रोज उद्योग-धंधे खुल रहे हैं और अर्थव्यवस्था वापस सामान्य स्तर पर आ रही है। जब भी वे अपने परिवार वालों से मिलकर वापस आना चाहें तो उनका स्वागत है। इस प्रस्ताव के लिए हम आपकी सरकार के आभारी हैं लेकिन यह राशि अस्वीकार कर इसे वापस करने को विवश हैं।