भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है गरीबों का निवाला, 20 क्विंटल सरकारी चावल जब्त
बेगूसराय 14 मई (हि.स.)। प्रशासन की लाख कड़ाई के बावजूद जन वितरण प्रणाली के विक्रेता (डीलर) गरीबों का निवाला कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। बेगूसराय के बलिया में डीलर लगातार कालाबाजारी से मालामाल हो रहे हैं। गुरुवार की सुबह बलिया के जानीपुर ढ़ाला के समीप एक पिकअप एव टेम्पो पर कालाबाजारी के लिए भेजा जा रहा करीब 20 क्विंटल चावल ग्रामीणों एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा पकड़ लिया गया है। इस दौरान घंटों एनएच-31 पर हंगामा होते रहा, लेकिन बलिया पुलिस नहीं पहुंची। इससे नाराज ग्रामीणों एवं जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया। इसके घंटों बाद बलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची।
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता कहना है कि बलिया में डीलरों के द्वारा गरीबों के अनाज वितरण में लगातार मनमानी एवं कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही है। लेकिन कई बार इसकी शिकायत अनुमंडल से जिला प्रशासन तक करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके कारण डीलरों का मनोबल चरम पर है।आज सुबह एक पिकअप टेंपो और ठेला से ले जा रहे कारोबारी को पकड़ने की कोशिश करने पर पिकअप चालक द्वारा कुचलने का प्रयास भी किया गया। जाप कार्यकर्ता और ग्रामीणों का कहना है कि ठेला चालक और टेंपो चालक से पूछा तो यह चावल सनहा गांव से ले जाने की बात कही गई है।
बता दें कि डीलरों के द्वारा कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर डीएम ने विशेष टीम बनाकर जांच कराई। जिसमें 60 से अधिक डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा किया गया, इसके बाद भी मनमानी जारी है। मामले को लेकर मटिहानी के जदयू विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह (बोगो सिंह) के द्वारा भी डीलर की मनमानी को लेकर कमीशनखोरी का आरोप लगाकर विरोध किया जा रहा है।