आज मेरठ में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ दूध और दवाओं की होगी सप्लाई
मेरठ, 14 मई (हि.स.)। मेरठ जिले में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है, जिसके चलते गुरुवार को जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। डीएम अनिल धींगरा ने बताया कि इस दौरान सिर्फ दूध की सप्लाई और मेडिकल स्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी।
मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 270 हो गया है। जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने बताया कि इसी के चलते 14 मई को पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। जागृति विहार स्थित अस्थाई मंडी भी गुरुवार को शाम सात के स्थान पर रात 10 बजे से संचालित होगी।
गुरुवार को डोर टू डोर होने वाली खाद्य पदार्थों की आपूर्ति भी बंद रहेगी। शहर में पेट्रोल पंप, रसोई गैस, बैंक और सरकारी विभागों की आवश्यक सेवाएं जारी रहेगी। लोग पूरी तरह से लाॅकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहना होगा। गली-मोहल्लों में रोज खुलने वाली राशन, सब्जी, फलों की दुकानें बंद रहेगी। निरंतर चलने वाली दवा उत्पादन वाली इकाईयों को छोड़कर सभी उद्योग बंद रहेंगे। यह व्यवस्था केवल एक दिन गुरुवार के लिए रहेगी। 15 मई से पुरानी व्यवस्था लागू हो जाएगी।